शुक्रवार, 18 जुलाई 2008

सिरोही का दुर्ग एवं राजमहल......



सिरोही सिरंवा पर्वत माला की गोद में स्थित है इसका निर्माण देवडा शासक सहसमल जी ने करवाया था () स्वरूप विलास :- इसका निर्माण महाराजा स्वरूप सिंघ जी ने करवाया था यहाँ पर आज कोट कसहरी एवं सरकारी कार्यालय बने हुए है । () केशर विलास :- महाराजा केशर सिंघजी ने बनवाया था यह रामपुरा मार्ग पर स्थित है जहा पर राज परिवार रहता है। ()वैष्णव मन्दिर :-सिरोही को देव नगरी भी कहते है यहां पर सभी धर्मो और देवी देवताओ के मन्दिर है महामंदिर, आपेश्वरजी का मन्दिर, पदमजी का मन्दिर, चतुर्भुजजी का मन्दिर, केश्वनन्दजी का मन्दिर, रूपनारायणजी का मन्दिर, नीलकंठ महादेवजी का मन्दिर , गोपालजी का मन्दिर , सरिया देवी का मन्दिर, विश्वकरमा का मन्दिर, हिन्गालाजमाता का मन्दिर, नारायनस्वामीजी का मन्दिर , राम झरोखा में कृष्ण भगवान का सुंदर मन्दिर । रामचंद्रजी का मन्दिर, फोजदारो का मन्दिर , चामुंडा माता का मन्दिर , देवेश्वर जी का मन्दिर , दूर्गेश्वर जी का मन्दिर () सिरोही की झीले:- (क) आखेराव झील या उड़न अखेराज (कालकाजी का तालाब ) पावा गढ़ (गुजरात) पर विजय होने पर महाराजा लाखा ने वहा कालका जी की मूर्ति लाकर स्थापित की थी (ख) मानसरोवर झील (बिचला तालाब) इसे महाराजा केशरी सिंघजी ने बनवाया था "ओगान" (ओवर फ्लो) लगभग बिच फुट की उचाई से पानी गिरता है। इसके आगे रियासत कालीन पुरानी जेल है (सिरोही का काला पानी) (ग) लाखेरावझील (गुलाब सागर) इस झील को महाराजा लाखा ने वि स १५२२ में बनवाया था। जिसके किनारे नेहरू पार्क और सुभाष पार्क बने हुय्र है। इसके अलावा (घ) नितोरा झील (न ) दुधिया तालाब () सिरोही के उधान :- गाँधी पार्क, सुभाष पार्क, नेहरू पार्क , चिल्ड्रन पार्क ।

मंगलवार, 15 जुलाई 2008

सिरोही जिले के प्रसिद्ध दर्शनीय स्थल.....


आबूपर्वत :- मुनि वशिष्ठ की गाय नंदनी खड्डे में गिर गई मुनि ने गाय को बहार निकलने हेतु सरस्वती नदी से सहायता मांगी इस पर खड्डे में पानी भर आया व् नंदनी तेरती हुई ऊपर आ गई यह खड्डा हमेशा के लिए सिर दर्द बना रहेगा अत: उन्होंने हिमालय से खड्डा भरने हेतु निवेदन किया इस पर हिमालय ने अपने छोटे लंगडे पुत्र नंदी वर्धन को खड्डा भरने की आज्ञा दी, नंदी वर्धन एक विशाल अर्बुद नाम सर्प के फन पर बैठकर गया एवं उसके भरने पर जो पर्वत खड़ा किया वह सर्प के नाम "अर्बुद " के नाम से पुकारा जाने लगा । (१) अचलगढ़ :- बस स्टेंड से लगभग ८ किलोमीटर दूर है । (२) गुरु शिखर :- यह राजस्थान की सबसे उची चोटी है यह ओरिया गाव से लगभग ५ किलोमीटर पर्वतीय चढाई पर ५६५० फिट पर है। (३) ट्रेवल ताल :- सन १८९४ में अंग्रजो ने इसका निर्माण करवाया था। यह देलवाडा के उत्तर में लगभग १.५० किलोमीटर घने जंगलो में अचलगढ़ मार्ग में स्थित है । (४) रसिया बालम कुआरी कन्या का मन्दिर :- यह मन्दिर देलवाडा के दक्षिण में स्थित है। (५) देलवाडा :- इ सन १०३१-१०८८ में एक व्यापारी ने बनाया था उस समय आबू (चन्द्रावती) पर परमार राजा धुन्धक का शासन था निर्माण लागत १९ करोड़ रुपये थी इ सन १३११ में मुसलिम आक्रान्ताओं ने इसे तोड़ डाला । (६) लावन सही :- सन १२३२ में इसका निर्माण सोलंकी राजा के महामंत्री वस्तुपाल और तेजपाल ने करवाया था। इसका रंग मंडप ४८ स्तंभों पर टिका हुआ है । (७)पित्तालाहर या भिमाशाह का मन्दिर :- प्रथम जेन तीर्थकर आदिनाथ का १०८ मन वजन की पीतल धातु की मूर्ति है। (८)वशिष्ठ आश्रम व् गोमुख :- गोमुख की और जाते हुए बिच में हनुमानजी का मन्दिर आता है जहा से लगभग ७००(सात सो) सिधिया उतरने पर निचे एक तलब है। जिसमे संगनारामर निर्मित गोमुख है । (९) अर्बुदा देवी का मन्दिर :- देलवाडा जाने वाले मार्ग पर स्थित है। दुधिया वाव से ४५० सिथिया ऊपर चढ़ने पर यह मन्दिर आता है। (१०) नक्खी झील :- यह झील लगभग ४०० गज लम्बी है जिसके किनारे पर्वतीय मेंथक के आकार की विशाल चठां है इसे "थोड-रोक कहते है । (११)सनसेट पॉइंट :- पोलो ग्राउंड के पश्चिम से पड़ी की और जाती सड़क के ऊपर की और यह स्थान स्थित है। (१२) पालन पुर पॉइंट :- सिरोही राज घराने की सुंदर कोठी के पास की पड़ी के ऊपर की और यह स्थान है। (१३) देवागंज :- सन सेट पॉइंट के निचे पर्वतीय थलन पर लगभग २ किलोमीटर यह स्थान स्थित है यहाँ पर नरसिंघावातार का मन्दिर है।

सोमवार, 14 जुलाई 2008

सिरोही का सामान्य परिचय


"जननी जन्मभूमि स्वर्ग से महान" (१) सिरोही का अर्थ है :- सिर + उही = सिर रहे या ना रहे मर्यादा बनी रहे । सिर को अलग कराने वाली तलवार को सिरोही का पर्याय माना है । (२) जनसंख्या :- २०००-२००१ नगर :-३६०० जिले :-११०००० (३) पर्वत :- पश्चिमी भारत की या राजस्थान की सबसे उची चोटी गुरु शिखर है इसकी ऊंचाई ५६५० फिट ऊँची है । राजस्थान का पर्वतीय पर्यटक स्थल आबू पर्वत है जहा सबसे अधिक वर्षा होती है । (4) भाषा :- सिरोही की भाषा मारवाडी और गुजराती मिल कर बनी है इस लिए भाषा का नाम "मरुगुजर" है। (५) तालाब - झील :- जिले की एक मात्र आबूपर्वत पर नक्की झील है तथा ५२ बावडिया भी है मानसरोवर, लाखेराव,कालका जी आदी बड़े तालाब है २४ बाँध भी है । (६) पशु पक्षी :- शेर, चिता, खरगोश , तेंदुआ, साम्भर, हिरन, बघेरा, जगली सूअर, जरख, सेवाली, लोम्बदी, तितर, बटेर आदि है । सिरोही राज महल और उसके आस पास असकर एक शेर का जोड़ा देखा जाता है दिंनाक ०६/०४/१९९९२ को भी यहाँ एक तेंदुआ राज महल के भीतर आया था जो पकड़ा गया और उदैपुर के वन स्चेत्र में भेज दिया गया । (७) खनिज सम्पदा :- देश का सबसे बड़ा तन्तस्तन तथा ग्रेनायत पत्थर का भंडार यहाँ प्राप्त हुआ था । (८) व्यापार :- व्यापार करने वाले व्यापारी दक्षिण की और अहमदाबाद, मुंबई, चन्नई, बेंगलोर, आदि महा नगरो में कारोबार करते है । आबुरोड में इण्डस्ट्रीज एरिया है जंहा मार्बल , पत्थर के कारखाने है