शुक्रवार, 18 जुलाई 2008

सिरोही का दुर्ग एवं राजमहल......



सिरोही सिरंवा पर्वत माला की गोद में स्थित है इसका निर्माण देवडा शासक सहसमल जी ने करवाया था () स्वरूप विलास :- इसका निर्माण महाराजा स्वरूप सिंघ जी ने करवाया था यहाँ पर आज कोट कसहरी एवं सरकारी कार्यालय बने हुए है । () केशर विलास :- महाराजा केशर सिंघजी ने बनवाया था यह रामपुरा मार्ग पर स्थित है जहा पर राज परिवार रहता है। ()वैष्णव मन्दिर :-सिरोही को देव नगरी भी कहते है यहां पर सभी धर्मो और देवी देवताओ के मन्दिर है महामंदिर, आपेश्वरजी का मन्दिर, पदमजी का मन्दिर, चतुर्भुजजी का मन्दिर, केश्वनन्दजी का मन्दिर, रूपनारायणजी का मन्दिर, नीलकंठ महादेवजी का मन्दिर , गोपालजी का मन्दिर , सरिया देवी का मन्दिर, विश्वकरमा का मन्दिर, हिन्गालाजमाता का मन्दिर, नारायनस्वामीजी का मन्दिर , राम झरोखा में कृष्ण भगवान का सुंदर मन्दिर । रामचंद्रजी का मन्दिर, फोजदारो का मन्दिर , चामुंडा माता का मन्दिर , देवेश्वर जी का मन्दिर , दूर्गेश्वर जी का मन्दिर () सिरोही की झीले:- (क) आखेराव झील या उड़न अखेराज (कालकाजी का तालाब ) पावा गढ़ (गुजरात) पर विजय होने पर महाराजा लाखा ने वहा कालका जी की मूर्ति लाकर स्थापित की थी (ख) मानसरोवर झील (बिचला तालाब) इसे महाराजा केशरी सिंघजी ने बनवाया था "ओगान" (ओवर फ्लो) लगभग बिच फुट की उचाई से पानी गिरता है। इसके आगे रियासत कालीन पुरानी जेल है (सिरोही का काला पानी) (ग) लाखेरावझील (गुलाब सागर) इस झील को महाराजा लाखा ने वि स १५२२ में बनवाया था। जिसके किनारे नेहरू पार्क और सुभाष पार्क बने हुय्र है। इसके अलावा (घ) नितोरा झील (न ) दुधिया तालाब () सिरोही के उधान :- गाँधी पार्क, सुभाष पार्क, नेहरू पार्क , चिल्ड्रन पार्क ।

5 टिप्‍पणियां:

Unknown ने कहा…

vah sa vah kya site banai hai kahna padeka sa . ap ko bohat bohat bathai sa

AK47 ने कहा…

apko bhi bahut bahut badhai

PURAN SINGH BARAGAON ने कहा…

thank you prabhu singh ji. aap bhi koshish kare apne samaj ko iktha ho jaye.

Jaisalmer Blog ने कहा…

Hiii....! Your work is wonderful and very impressive, I wish you to keep growing and you can also get real time updates and Information about Udaipur. Find best in Udaipur City. Log on to : Udaipur.ind.in Let me brief about Udaipur.ind.in it is basically a blog of Udaipur city where you can find each and every besth thing about Udaipur.

Jaisalmer Blog ने कहा…

Hiii....! Your work is wonderful and very impressive, I wish you to keep growing and you can also get real time updates and Information about Udaipur. Find best in Udaipur City. Log on to : Udaipur.ind.in Let me brief about Udaipur.ind.in it is basically a blog of Udaipur city where you can find each and every besth thing about Udaipur.